बिहारशरीफ स्टेशन पर आगजनी करने वाले 19 पुलिस के गिरफ़्त में

बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन पर आगजनी और तोड़फोड़ करने वाले 19 लोगों पुलिस में गिरफ़्त में आ गए है । हालाँकि पूरे मामले में 24 लोग सहित 1 हजार प्रदर्शन करने वाले अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ दर्ज़ है । साथ ही पूरे मामले का मास्टरमाइंड राजद का पूर्व छात्र नेता चौधरी चरण सिंह पुलिस की पकड़ में नहीं आया है ।
                मिली जानकारी के अनुसार बिहारशरीफ स्टेशन पर रेलवे वैकेंसी नहीं निकलने के खिलाफ हजार की सख्या में तोड़फोड़ करने वाले तथा पूरे स्टेशन को आग के हवाले करने कर करोड़ों की सम्पत्ति का नुक़सान कराने वाले प्रदर्शनकारियों में से 19 को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसमें 2 कोचिंग संचालक भी शामिल है । एसपी कुमार आशीष के अनुसार पूरी घटना का षड्यंत्रकर्ता राजद का पूर्व छात्र नेता चौधरी चरण सिंह है । छात्रों को उकसाने के लिए कोचिंग,लॉज आदि में पर्चे बांटे गए थे । साथ ही कोचिंग संचालकों को रुपए भी दिए गए थे ताकी वे भारी संख्या में छात्र उपलब्ध कर सकें । पुलिस अन्य प्रदर्शनकारियों और घटना के मास्टरमाइंड चौधरी चरण सिंह को गिरफ़्तार करने की पुरज़ोर कोशिश में लगी है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही