जेपी पुल पर सेल्फी लेने वाले जिएंगे जेल , 24 घण्टे पुलिस लगाएगी गश्ती

दीघा सोनपुर पुल यानि जेपी सेतु पर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे है । भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की जा रही है,जो 24 घण्टे पुल पर गश्त लगाते रहेंगे ।
             मिली जानकारी के अनुसार जेपी पुल पर उद्द्घाटन के बाद से बढ़ती घटनाओं को देखकर डीआइजी राजेश कुमार ने सिटी एसपी मध्य से सेतु का जायजा लेने को कहा। जिसके बाद पुल पर सुरक्षा में कई कमियाँ दिखी । चौबीस घंटे में तीन शिफ्टों में कुल 16 जवान तैनात किए जाएंगे। एक बाइक पर सवार दो जवान दीघा से सोनपुर गश्त करेंगे और दूसरी तरफ सोनपुर से दीघा की तरफ एक बाइक पर दो जवान मूव करते रहेंगे। साथ ही समय समय पर जीप से भी मोबाइल पेट्रोलिंग चलती रहेगी । इसके अलावा पुल पर ट्रैफिक से निपटने के लिए सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और पटना ट्रैफिक एसपी ने भी अनुशंसा पर सहमति जताई है। 
          बता दें कि बिना सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के जेपी पुल का उद्द्घाटन करने से अब तक वहां सात दुर्घटनाएँ हो चुकी है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही