पूर्णिया वालो को मिलगा जलजमाव से छुटकारा, जल्द बनेगा 25 करोड़ की लागत से नाला
पूर्णियावासियों के लिए ख़ुशख़बरी ,अब उन्हें जलनिकासी की सही व्यवस्था के न होने के कारण शहर में जगह जगह पर होने वाले जलजमाव से जल्द छुटकारा मिलने वाला है । पूर्णिया मेयर के प्रयासों से जल्द ही नाला निर्माण के लिए आवंटन मिलेगा और फ़िर नालों का निर्माण शुरू होगा ।
मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया मेयर विभा कुमारी द्वारा लोगों द्वारा बार बार जलनिकासी की समस्या की शिकायत को गम्भीरता से लिया गया । इसके लिए उन्होंने से सीएम प्रधान सचिव से अपील की । उन्होंने प्रधान सचिव के सामने पूर्णिया बस स्टैंड से कप्तान पुल तक करीब चार किलोमीटर, गुलाबबाग जीरो माइल से मनुष्य मारा धार (रामराज्य चौक) तक करीब 1.5 किलोमीटर और पूर्णिया जंक्शन से सिटी रेलवे गुमटी से वाया बगुलाबाड़ी चौक होते हुए कप्तान पाड़ा पुल तक करीब दो किलोमीटर तक नाला निर्माण का प्रस्ताव रखा और नाला निर्माण के लिए फंड आवंटन उपलब्ध कराने की गुजारिश की । वहीं सीएम प्रधान सचिव के तरफ से भी सकारात्मकता दिखाई दे रही है । इसे लेकर डीपीआर बनाने के भी निर्देश दे दिए गए हैं। उम्मीद है कि इसके लिए 25 करोड़ 57 लाख 25 हजार 100 रुपए आवंटित होंगी । इसके अलावा मेयर से सीएम प्रधान सचिव से नगर निगम क्षेत्र की कई महत्वपूर्ण सड़क की स्थिति ठीक करने,स्ट्रीट बल्ब लगाने आदि के लिए भी आवंटित राशि उपलब्ध कराने की अपील की ।