सुपर 30 के आनंद कुमार अब ऑनलाइन कोचिंग देकर करेंगे सुपर 100 बच्चों का आईआईटी जाने का सपना पूरा

उन टैलेंटेड छात्रों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी है जो आईआईटी में प्रवेश तो लेना चाहते है परन्तु गरीबी के कारण उनका सपना पूरा नहीं हो पा रहा है । ख़बर है कि ग़रीब छात्रों के मसीहा सुपर 30 के आनंद कुमार अब ऑनलाइन भी बच्चों को आईआईटी की कोचिंग देंगे । इस ग्रुप का नाम सुपर 100 होगा ।
                 मिली जानकारी अनुसार अब आनंद कुमार ऑनलाइन भी अपना ज्ञान बांटेंगे और ग़रीब व टैलेंटेड बच्चों का आईआईटी में जाने का अपना पूरा करेंगे । इसमें 10वीं के 100 छात्रो का चयन कर उन्हें कोचिंग देंगे ।
                बताते चलें कि 2017 में आनंद कुमार सुपर 30 ने जेईई एडवांस में शत प्रतिशत रिजल्ट दिया है । 30 में से 30 छात्र का चयन आईआईटी में हो गया है । आनंद कुमार ने वर्ष 2002 से सुपर 30 ग्रुप का आगाज किया और अपनी मेहनत और समर्पण के बल पर मजदूर,किसान,सड़क किनारे अंडा बेचने वाले पिता का सपना पूरा करते हुए 396 छात्र को आईआईटी में पहुँचाया है । आनंद कुमार इन सभी छात्र को फ्री कोचिंग के साथ साथ रहने की जगह और खाना भी देते है । वह स्वयं आईआईटी को कोचिंग देकर इन बच्चों को तैयार करते है । 2008,2009,2010 तथा 2017 में सुपर 30 के 30 में से 30 छात्र सफल होकर रिकॉर्ड कायम किया । आनंद कुमार ने एक आदर्श स्थापित किया है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही