आनंद कुमार के सुपर 30 ने जेईई एडवांस में शत प्रतिशत सफलता पाकर किया रिकॉड कायम

सुपर - 30 के सभी छात्रों ने आईआईटी में बाजी मारकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है । जहाँ इस परीक्षा को पास करने के लिए अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते है उस परीक्षा में इस संस्था के तीसों बच्चों ने सफलता हासिल कर अपने आप में एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है ।
             आनंद कुमार के सुपर - 30 कोचिंग के सभी छात्र यानी तीसों छात्र जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल हुए थे और 30 में से 30 ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की और IITs में प्रवेश पाने के लिए योग्य साबित हुए । इससे पूर्व वर्ष यानि 2016 में 30 में से 28 छात्रों के सफलता पाई थी ।
             बताते चलें कि पटना में आनंद कुमार ने 2002 में सुपर 30 कोचिंग की स्थापना की थी । जिसमें आनंद कुमार आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को फ़्री कोचिंग के साथ साथ खाने एवं रहने की जगह भी देते है । इस कोचिंग में सिर्फ 30 छात्र को ही एक बार में कोचिंग दी जाती है । आनंद कुमार सुपर 30 के कार्यक्रम के तहत छात्रों ने हमेशा रिकॉर्ड कायम किया है । आनंद कुमार के इस बेशकीमती प्रयास ने बिहार के कितने ही लाल को हीरा बनाया है । आनंद कुमार इस सफलता पर कहते है कि इन बच्चों ने यह साबित कर दिया है कि अगर इन्हें मौका मिले तो ये कुछ भी कर सकते हैं।
आज सुपर 30 देश विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही