अचानक से यहाँ पहुँचकर उपमुख्यमंत्री ने किया यह काम
राज्य में गंगा पर बने दो बड़े पुलों का उद्घाटन कल 11 जून को होने जा रहा है । जिसके बाद बिहार में जगहों को दूरियां घटने वाली है । यातायात की सुगमता बढ़ने वाली है ।
कल आरा - छपरा पुल जिसे वीर कुंवर सिंह सेतु नाम दिया गया है तथा दीघा - सोनपुर पुल जिसे जयप्रकाश नारायण सेतु नाम दिया गया है ,का उद्घाटन किया जाएगा । जहाँ आरा - छपरा पुल से उत्तर - दक्षिण बिहार की दूरी घट जाएगी वहीं दीघा - सोनपुर पुल के कारण गांधी सेतु का दबाव कम हो जाएगा ।
ख़बर है कि कल रात उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव अचानक ही दोनों पुल के निरीक्षण के लिए पहुँच गए और बाद में इसके सम्बन्ध में फेसबुक पर पोस्ट भी किया ,जो इस प्रकार है :
" 11 जून का दिन बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होगा इस दिन गंगा नदी पर दो बड़े पुलों आरा-छपरा पुल (वीर कुँवर सिंह सेतु) और दीघा-सोनपुर सड़क पुल( जेपी सेतु) जनता को समर्पित किए जायेंगे । अभी-अभी उदघाटन के लिए की जा रही तैयारियों का स्वयं स्थल निरीक्षण कर जायज़ा लिया ।"
बता दें कि इन दोनों पुलों का उद्द्घाटन पूर्व रेलमंत्री,पूर्व बिहार मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर किया जा रहा है ।