यह गिरोह कर रहा था कॉल करके बिहार बोर्ड छात्रों के अंक बढ़वाने का धंधा,हुई गिरफ़्तारी
आज कल बिहार बोर्ड में अंक बढ़वाने वाले गिरोह काफ़ी चर्चे में है । जो बिहार बोर्ड के छात्रों को कॉल कर परीक्षा में नम्बर बढ़वाने के बदले रुपयों की माँग करते है । पुलिस ने ऐसे ही सरगना का पर्दाफाश कर ने कई लोगों को हिरासत में लिया है ।
मिली जानकारी के अनुसार पटना एसएसपी मनु महाराज द्वारा इस गिरोह का फंडाफोड़ करने के लिए गठित पुलिस टीम ने छापा मारकर शेखपुरा से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । गिरफ़्तार किए गए लोगों में चंदन नामक शख़्स इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है । तीनो का सम्बन्ध शेखपुरा सराय और कतरीसराय से भी जुड़े है । सभी को शेखपुरा से ही गिरफ़्तार किया गया है ।
बताया जा रहा है कि मौके पर से कई दस्तावेज बरामद हुए है । साथ ही कई छात्रों के फोन नम्बर भी मिलें । अब तक यह गिरोह कई छात्रों को झांसा देकर रुपए भी ऐंठ चुका है । पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए गहन जांच कर रही है ।