परीक्षार्थी ध्यान दें, काम हुआ पूरा,इस दिन आएगा इंटर स्क्रूटिनी का परिणाम,

इस बार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडियट के छात्रों द्वारा उत्तरपुस्तिकाओं के स्क्रूटिनी दिए आवेदन का परिणाम बस एक महीना के अंदर मिलने वाला है । पिछले वर्षों के अपेक्षा ज़्यादा आवेदन होने के बावजूद इस वर्ष स्क्रूटिनी जल्द पूरा कर लिया गया है । आज कुल 58,645 उत्तरपुस्तिकाओं का स्क्रूटिनी पूरा हो चुका है ।
               बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार 30 जून तक स्क्रूटिनी का रिज़ल्ट घोषित करने की पूरी कोशिश की जा रही है । इसके लिए सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों तथा जिला शिक्षा पदाधिकारियों को किसी भी हाल में 25 जून तक स्क्रूटिनी का कार्य पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया है । परीक्षार्थी स्क्रूटिनी से सम्बंधित डाटा ऑनलाइन रूप से अपने आवेदन वाले log in ID से log in कर देख सकते है । कुल 58,645 उत्तरपुस्तिकाओं में से 11,000 उत्तरपुस्तिकाओं से सम्बंधित स्क्रूटिनी का डाटा परिक्षर्थियों के लिए अपलोड किया जा रहा है ।
              बता दें कि बिहार बोर्ड द्वारा इंटर उत्तरपुस्तिकाओं की स्क्रूटिनी के लिए 12 जून तक ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन आवेदन प्राप्त किया गया था ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही