बिहार की इस बेटी ने पहली महिला फाइटर पायलट बन इतिहास के पन्नों पर नाम दर्ज़ किया
भावना कंठ बिहार की बिटिया भारत की पहली महिला फाइटर पायलट बनकर बिहार का नाम फिर एकबार इतिहास के पन्नों पर जगमगा दी है । बिहार की इस बेटी ने देश का सिर ऊँचा किया है । बिहार की बेटी भावना कंठ देश की पहली तीन महिला फाइटर प्लेन पायलट्स में शामिल हो गईं।
भारत की पहली फाइटर पायलट भावना कंठ दरभंगा जिला अंतर्गत घनश्यामपुर प्रखंड के बाउर गांव की मूल निवासी है । भावना की पैदाइश बेगूसराय जिले के बरौनी रिफाइनरी में हुई। उनके पिता तेज नारायण कंठ इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में इंजीनियर और मां गृहणी है। भावना ने बरौनी के डीएवी पब्लिक स्कूल से प्रारंभिक पढ़ाई की और फिर बंगलुरू के बीएमएस कॉलेज से बीटेक की डिग्री हासिल की। उसके बाद हैदराबाद स्थित एयरक्राफ्ट एकेडमी में फाइटर प्लेन उड़ाने का प्रशिक्षण लिया । भावना भारतीय वायु सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत पायलट के रूप में नियुक्त हुई हैं।
भावना के इस सफलता से उनका परिवार और गाँव सब उनपर गर्व महसूस कर रहे है । भावना कहतीं है कि बचपन से ही पक्षी की तरह उड़ना चाहती थीं और अब फ़ाइटर पायलट के तौर पर देश की सेवा करना चाहती हैं। वहीं भावना के पिता ख़ुशी से भावविभोर होकर कहते है कि उनकी बेटी का नाम इतिहास में दर्ज होगा । जब जब देश की पहली महिला फाइटर पायलट का जिक्र होगा तो उसमें भावना का नाम आएगा । उन्होंने से यह भी कहा कि भावना बचपन से ही पायलट बनना चाहती थी । मैंने देश को पहली महिला फाइटर पायलट को देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया है। भावना की माँ से कहा कि वह डरती थी कि उनकी नन्ही सी बच्ची इतनी कड़ी ट्रेनिंग को कैसे करेगी लेकिन भावना की मेहनत और आत्मविश्वास ने उनके सारे डर को खत्म कर दिया । आज वह बहुत खुश है कि वह देश की पहली महिला फाइटर पायलट भावना कंठ की माँ के नाम से जानी जाती है ।