ख़ुशख़बरी : बीएड के बिना भी बन सकेंगे शिक्षक

जिन्होंने बीएड नहीं किया है और शिक्षक बनने की इच्छा रखते है उनके लिए खुशखबरी है । सरकार सरकार ने शिक्षक नियुक्ति की पात्रता में संशोधन का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसके अंतर्गत बिहार के सरकारी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों को गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषय के लिए पर्याप्त शिक्षक मिल सके इसके लिए बीएड की अनिवार्यता हटाने पर विचार किया जा रहा है ।
              मिली जानकारी के अनुसार नीति आयोग ने राज्यों के विकास के लिए डेवलपमेंट सपोर्ट सिस्टम फॉर स्टेट (डीएसएसएस) नामक योजना प्रारम्भ की है जिसके अंतर्गत सभी राज्यों से तीन वर्षों के विकास का प्रतिवेदन मांगा गया । जिसमें शिक्षा विभाग द्वारा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए अपनी कार्य योजना बनाकर आयोग को सौंपा गया । बिहार के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में गणित,विज्ञान और अंग्रेजी के शिक्षकों की भारी कमी है । जिसका कारण शिक्षक नियुक्ति के लिए एमएससी के साथ साथ बीएड को भी अनिवार्य रखा गया है इसलिए सरकार को इन विषयों के शिक्षक नहीं मिल पाते है ।
               अतः सरकार ने इस समस्या से निदान के लिए इस विषयों के शिक्षक नियुक्ति के पात्रता के लिए बीएड की अनिवार्यता हटाने का प्रस्ताव नीति आयोग के पास भेजा है । आयोग इस प्रस्ताव पर मानव संसाधन विकास मंत्रालय से आवश्यक विचार विमर्श करके अंतिम निर्णय लेगी । तब ही यह प्रस्ताव पारित हो सकती है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही