बिहार में अब तेजी से बढ़ रहा है औद्योगिक माहौल,निवेश के मामले में छोड़ा कई राज्यों को पीछे

बिहार में औद्योगिक माहौल तेजी से फ़ैल रहा है । इसका सबूत केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के डिपार्टमेंट ऑफ पालिसी एंड प्रोमोशन द्वारा जारी रिपोर्ट है । इसके ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ योजना के तहत बिहार पिछले वषों की अपेक्षा औद्योगिक मामले में बढ़ता ही जा रहा है ।
               ख़बर है कि पिछले साल बिहार ‘ईज ऑफ डूईंग बिजनेस’ के 21वें नंबर पर था जबकि इस वर्ष 16वें पर आ गया है । इसका कारण उद्योग विभाग द्वारा बनाए गए संवाद पोर्टल को बताया जा रहा है । अब निवेशक आसानी से आवेदन दे पा रहे है । सिंगल विंडो सिस्टम के तहत 30 दिनों में निवेश के किसी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई तो उसे अपने आप मंजूर माना जाएगा। इसके अलावा निवेशकों की रूचि बढ़ाने के लिए कई छूट भी दिए गए है । जैसे निवेशकों को भूमि के निबंधन पर 100% स्टाम्प शुल्क की छूट दी जा रही है। वहीं प्रोजेक्ट की कुल लागत के 30% तक की राशि ब्याज सब्सिडी के रूप में दिए जाने का प्रावधान किया गया है। वैट एवं सीएसटी की 80% तक दी जा रही है। बता दें कि डीआइपीपी की रिपोर्ट के अनुसार जहाँ 2015 में आवेदनों के निष्पादन की रफ्तार 16.41 प्रतिशत थी, जो 2016 में बढ़कर 75.82 फीसद हो गई है,बिहार के औद्योगिक माहौल के लिए काफ़ी फायदेमंद साबित होने वाला है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही