यह दूल्हा दहेज़ के बदले यह मांग बना चर्चा का पात्र

जहाँ आज समाज में दहेज नामक कुरीति ने घर कर रखा हो । पढ़े लिखे या अनपढ़ कोई भी दहेज लेने से नही चुकते है । वैसे में राजगीर में एक दूल्हे ने दहेज लेने से इंकार कर दिया और दहेज के बदले एक ऐसी चीज माँग ली की सभी उसकी प्रशंसा करते नहीं थक रहे है । इस दूल्हे ने समाज के लिए एक आदर्श स्थापित कर डाली है ।
        यहां बात हो रही है नवादा जिले के सहजपुर गांव निवासी इन्द्रदेव प्रसाद के पुत्र पृथ्वी कुमार की । जिसकी शादी राजगीर के पंडितपुर गांव निवासी रामाधीन प्रसाद की लड़की गुड्डी कुमारी के साथ तय हुई । पृथ्वी कुमार ने दहेज लेने से साफ़ मना कर दिया और दुल्हन के साथ 101 छायादार वृक्ष लगाने की माँग की । दूल्हे की इच्छा अनुसार ही शादी सम्पन्न हुआ और दूल्हा दुल्हन ने मिलकर 101 छायादार वृक्ष लगाएँ । दूल्हा का कहना है कि दहेज लेना अपराध है । दुल्हन खुशियाँ लेकर आती है फिर पैसे क्यों लें और पर्यावरण संरक्षण के लिए शादी एक अच्छा अवसर है । दूल्हे के इस आदर्शवादी कदम की चर्चा पूरे इलाके में है । सभी अपनी बेटियों के लिए ऐसे ही दामाद की कामना कर रहे है । दुल्हन भी ऐसा दूल्हा पाकर खुद को धन्य बता रही है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही