अब बाबा भोले के दर्शन के लिए कांवरियों की यात्रा हो आसान,इसके किए जा रहे है सुगठित प्रबंध
कांवरिया के यात्रा को आसान ,सुरक्षित और सफल बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है । ज्यादा भीड़ को देखते हुए इस वर्ष कांवरिया मार्ग शहरी क्षेत्र में पूर्व से अधिक ठहराव स्थल बनाए जाएंगे । साथ ही विभिन्न सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा ।
श्रावणी मेला को लेकर पटना डीएम धर्मेंद्र सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पूर्व वर्षो से अधिक ठहराव स्थान बनाएँ जाने का निर्देश दिया गया ।साथ ही ठहराव स्थान के पास वाले बिजली के तार पोल सभी को दुरुस्त करने का आदेश दिया गया । कहा गया कि श्रावणी मेला तथा कांवरियों के ठहराव स्थल पर पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध किया जाए । इसके अलावा डीएम ने कांवरिया मार्ग में नि:शुल्क नाश्ता, भोजन, चाय, पेयजल प्रदान करने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ भी बैठक करने का भी निर्देश दिया। वहीं ठहराव स्थल पर बड़े बड़े स्क्रीन पर भक्ति गीत दिखाया जाएगा । इतना ही नहीं गरीबनाथ धाम के अलावा मुशहरी प्रखंड के छपरा मेघ स्थित बाबा दूध नाथ मंदिर में अब पूरा इंतेजाम किया जाएगा । इसकी जिम्मेदारी अपर समाहर्ता रंगनाथ चौधरी को सौंपी गयी है ।