अब ज़्यादा देर नहीं,बिहार में इस दिन मॉनसून करेगा प्रवेश
राज्य में मॉनसून से पहले रंग बदलने वाला मौसम चल रहा है । कभी बारिश हो रही है तो धूप तो फिर कभी बादल के साथ उमस भरी गर्मी । मौसम विभाग के अनुसार प्री मानसून का समय है इसलिए ऐसा हो रहा है ।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज राजधानी पटना में तेज बारिश हो सकती है । वहीं विभाग के अनुसार 14 जून को मॉनसून का दस्तक होगा । कल भी पटना में तेज धूप तो नहीं परन्तु बादल लगने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया । मौसम विभाग का कहना है कि जब तक मॉनसून नहीं आता तब तक इस तरह का मौसम बना रहेगा । साथ ही आंधी पानी की भी सम्भावना रहेगी । कल पटना का तापमान 35.7℃ रिकॉर्ड किया गया था आज भी इसी के आस पास तापमान रहने की आंशका जताई गयी है ।