आखिर क्यों नहीं आए लालू यादव पुत्र और शिक्षा मंत्री नीतिश कुमार के कैबिनेट बैठक में
आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कैबिनेट बैठक में राजद सुप्रीमो के दोनों पुत्र व कैबिनेट मंत्री तथा शिक्षा मंत्री के शामिल नहीं होने से बिहार के राजनीतिक बाजार में कयासों का दौर शुरू हो गया है ।
आज के कैबिनेट बैठक में उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव तथा शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी शामिल नहीं हुए । जबकि इन्हें बैठक की ख़बर थी । ख़बर है कि लालू यादव की तबीयत ख़राब होने के कारण दोनों पुत्र बैठक में शामिल नहीं हुए वहीं शिक्षा मंत्री की बेटी की तबीयत खराब होने के कारण उन्हें दिल्ली जाना पड़ा,जिस कारण वह बैठक में अनुपस्थित रहें ।
चूँकि बिहार बोर्ड इंटर के खराब रिजल्ट पर राजद के विधायक द्वारा सवाल खड़े किए जा रहे है । रिज़ल्ट पर महागठबंधन में ही भेदभाव देखे जा रहे है । राजद नेता और मनेर विधानसभा के विधायक के भाई वीरेंद्र ने इंटर के कॉपी जांचने वाले शिक्षकों को अयोग्य करार दिया । यही कारण है कि कैबिनेट बैठक में बड़े मंत्रियों की अनुपस्थिति को इस मामले से जोड़कर देखा जा रहा है ।