छेनी से मारने पर भी नहीं टूटेगा गठबंधन - लालू यादव

राष्ट्रपति चुनाव ने समर्थन देने को लेकर राजद और जदयू में काफ़ी द्वन्द चला । लेकिन लालू यादव 23 जून को इफ़्तार पार्टी करके पर्दे पर से पूरी तरह गायब हो गए थे । परन्तु जब लौटे तो महागठबंधन को लेकर धमाकेदार बयान दे डाला ।
         खबर है कि लालू यादव की चारा घोटाले  केस में कल राँची में सीबीआई कोर्ट में पेशी हुई । जहां उन्होंने मीडिया के महागठबंधन के टूटने वाले सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि "छेनी से मारने पर भी नहीं टूटेगा गठबंधन" ।
             बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने वाले फैसले को लेकर राजद सुप्रीमो ने नीतीश कुमार को आड़े हाथ लिया था परन्तु 23 जून के बाद से लालू यादव कहीं दिखाई नहीं दिए न ही उनका कोई ब्यान आया । यहां तक कि उनकी पार्टी द्वारा समर्थित राष्ट्रपति उम्मीदवार के मीरा कुमार के नामांकन में भी नहीं पहुँचे । इतना ही नहीं वह ईद के दिन भी कहीं कोई मुबारकबाद देते नहीं दिखाई दिए जबकि हर वर्ष वह चढ़ बढ़ कर मुबारकबाद देने पहुँचते है । इन सब के पीछे लालू यादव का कारण लालू यादव की तबीयत ख़राबी बताई जा रही है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही