तेजस्वी यादव ने की हदें पार ,नीतीश कुमार को कह डाला अहंकारी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रामनाथ कोविंद को राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन देने के बाद से महागठबंधन में विवाद का दौर शुरू है । उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जिन्होंने अभी राजनीति में अभी कदम रखा ही है परन्तु उनके द्वारा बोले गए बोल काफ़ी बड़े होते जा रहे है । वह लगातार मुख्यमंत्री पर निशाना साधते जा रहे है । यहां तक कि तेजस्वी ने अप्रत्यक्ष रूप से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहंकारी तक बोल डाला ।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर तीखे शब्दों के साथ पोस्ट डाला जिसमें अप्रत्यक्ष रूप से नीतीश कुमार पर हमला बोला गया है । तेजस्वी यादव ने लिखा कि कुछ लोगों के अहंकारी स्वभाव से स्वभाव से कई महत्वपूर्ण मौके हाथ से निकल जाते हैं और दूसरों की परेशानी बढ़ जाती है। आगे लिखते है कि इतिहास गवाह रहेगा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विचारों को खत्म कर एेेसे लोगों को समर्थन दिया है। हमलोगों को अपने व्यवहार को संतुलित कर बिहार के बारे में सोचना चाहिए। हमें अपने खुद की बातों को दरकिनार कर लोगों के हित के बारे में सोचना चाहिए। मेरा मानना है कि अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं एेेसे में विपक्षी पार्टियों को अपने सारे कंफ्यूजन को, अपने अहंकार को खत्म कर एक साथ आना चाहिए। विपक्ष के लोगों को यह स्वीकार करना चाहिए कि राजनीति पार्ट टाइम जॉब नहीं है। साथ ही लिखा कि सब सोच समझकर लालू यादव के फैसले से ठीक एक दिन पहले किया गया है, जब राजद और विपक्षी पार्टियां राष्ट्रपति के उम्मीदवार का एलान करने वाली थीं और ठीक उससे एक दिन पहले यह फैसला लेकर एक-दूसरे को उलझाया गया है। तेजस्वी यादव चाहे नाम न ले परन्तु यह सारी बाते मुख्यमंत्री जी के लिए ही पेश की गयी है ।