महागठबंधन पर बयान देते देते,बीजेपी के अंदर ही हो गया मतभेद

राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार को लेकर तो बिहार में जैसे महायुद्ध सा छिड़ गया । पहले राजद - जदयू में बयानों का बौछार हुआ लेकिन अब नीतिश कुमार और लालू यादव द्वारा अपने पार्टियों के लोगों पर जुबान पर लगाम खींचने के बाद दोनों पार्टियों के बीच सबकुछ सामान्य होता दिख रहा है । परन्तु इसी बीच महागठबंधन के दूसरे पिलर यानी कि कांग्रेस और जदयू आपस में भिड़ गए है । वहीं इस के बीच में पड़ने वाले और बयानबाजी के करने वाले दो बीजेपी नेताओं के विचारों में टकराव होता दिखा ।
          मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर मीरा कुमार को समर्थन न देने के लिए आड़े हाथ लिया । वहीं इसपर तुरन्त प्रक्रिया देते हुए जदयू  महासचिव के सी त्यागी ने कह डाला कि बीजेपी के साथ साझीदारी में ज्यादा सहज थे । इधर इस द्वन्द का फायदा उठाते हुए बिहार के प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष नित्‍यानंद राय ने प्रतिक्रया देते हुए नीतीश कुमार को सलाह दी है कि जिस जगह ज्यादा तनाव हो, उसे छोड़ देना चाहिए । जिसके बाद बीजेपी के दूसरे नेता व पूर्व मंत्री और वर्त्तमान में बक्सर के सांसद
अश्विनी कुमार चौबे ने इसके विपरीत देते हुए तथा नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि जिन्होंने भाजपा से नाता तोड़ा और नरेंद्र मोदी का विरोध किया उसके साथ फिर से सरकार नहीं बनाया जा सकता ।
                बिहार में राजनीति के बदलते मौसम को देखकर इनसब का परिणाम क्या होगा,कहना मुश्किल है।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही