मैट्रिक परीक्षार्थी इधर ध्यान दें जानीये कब खत्म होगा रिजल्ट का इंतजार
इंटर के परीक्षार्थियों की तरह मैट्रिक के परीक्षार्थियों लम्बे समय से किए जा रहे रिज़ल्ट का इंतजार अब खत्म हो सकता है । ख़बर है कि 12 जून तक बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर सकता है ।
30 मई को आए बिहार बोर्ड इंटर के रिजल्ट के बाद छात्रों को निराशा झेलनी पड़ी । 64 फ़ीसदी छात्र के फेल होने पर बिहार का माहौल इन दिनों काफ़ी गर्म है । खराब रिज़ल्ट के खिलाफ जम कर प्रदर्शन और बयानबाजी चल रही है । इसी बीच 12 जून को मैट्रिक का रिज़ल्ट आने की खबरें आ रही है । अब देखना है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिज़ल्ट कैसा आता है । मैट्रिक के छात्रों का भी इंटर के छात्रों जैसा हाल होता है या फ़िर उनके हाथ सफलता लगती है । चूँकि पिछले वर्ष हुए टॉपर घोटाले के बाद इस वर्ष परीक्षाओं में सख्ती बरतने का दावा किया गया था ।