नियोजित शिक्षकों का सांतवाँ वेतन अब होगा जारी

शिक्षा विभाग की ओर से प्रारंभिक, माध्यमिक पंचायती राज एवं नगर निकाय के तहत नियोजित शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को सातवां वेतन देने का आदेश जारी कर दिया गया है । सरकार द्वारा इसकी तैयारी भी कर ली गयी है । सातवां वेतन देने लिए फॉर्मूला भी तैयार ही है ।
        मिली जानकारी के अनुसार फार्मूले में शिक्षकों के लिए कुल 18 पे-मीट्रिक्स तय किए गए हैं। जिन शिक्षकों का मूल वेतन 5200 रुपए है ,उनका फार्मूले के अनुसार वेतन 13370 - 22200 रुपए तक होगा,जिनका मूल वेतन 7200 रुपए है उनका फार्मूला के अनुसार वेतन 18510 - 30690 रुपए तक हो जाएगा । वहीं जिनका मूल वेतन  7600 रुपए है,उनका 19540 - 32440 तक हो जाएगा । इसके अलावा शिक्षकों को एक अप्रैल 2017 के ही प्रभाव से,4% महंगाई भत्ता,200 रुपए चिकित्सा भत्ता तथा 500 - 1000 रुपए आवास भत्ता देना तय हुआ है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही