मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ी हुई दुर्घटनाग्रस्त,कई हुए घायल
बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की ख़बर है । दुर्घटना में चार जवानों के घायल हो जाने की सूचना है।
मिली जानकारी के अनुसार किशुनगंज से सभा करके वापस आ रही मुख्यमंत्री के काफिले की एक गाड़ी सुपौल में एनएच 54 के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । गाड़ी में सवार चार जवान को काफ़ी चोटें आई है । घायल जवान के अनुसार वह एक ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे । तभी गाड़ी पलट गयी । सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है । घटना से पूरे प्रशासन में हलचल मच गया है । पुलिस मामले की जाँच में लगी है। इस घटना ने मुख्यमंत्री की सुरक्षा पर एक बार फिर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है ।