बिहार बोर्ड छात्रों के लिए खुसखबरी , अब एक दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों

सरकार ने बिहार के मैट्रिक परीक्षा में एक दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को ग्रेस दे कर पास करने के फैसले पर अपनी मोहर लगा दी है । कल ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बोर्ड के इस प्रस्ताव पर सरकार ने अपनी सहमति प्रकट कर दी है ।
              मिली सूचना के अनुसार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक के छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के लिए 14 जून को ही अपना प्रस्ताव शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आर के महाजन का भेजा था । जिसके तहत मैट्रिक में एक विषय में फेल छात्र को 8 अंक दिए जाएँगे वहीं दो विषयों में फेल छात्र को दोनों विषय में 4 - 4 अंकों के ग्रेस दिए जाएँगे । प्रस्ताव पर सरकार की मोहर लगने के बाद मैट्रिक के रिजल्ट को नए सिरे से तैयार किया जाएगा । जिसके कारण रिज़ल्ट 22 जून तक आने की आशंका जताई जा रही है ।
                 बता दें कि बिहार बोर्ड ने 20 जून को मैट्रिक के परिणाम आने की घोषणा की थी परन्तु इस कारण अब और देरी होने वाली है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही