बोर्ड अध्यक्ष के अनुसार इस बीच आ सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के मैट्रिक परीक्षा का परिणाम 15 से 20 के जून के बीच घोषित किया जा सकता है । इस वर्ष मैट्रिक के रिजल्ट में बहुत ज़्यादा विलम्ब हो चुका है परन्तु खबर है कि बोर्ड त्रुटिरहित रिज़ल्ट के लिए देर कर रही है ।
इससे पूर्व भी बिहार बोर्ड मैट्रिक के रिज़ल्ट के लिए 12 जून को निर्धारित किया गया था परन्तु 30 मई को आए इंटर के रिज़ल्ट के बाद जो बिहार का माहौल बदला । अभी तक उसके ख़िलाफ़ छात्रों का प्रदर्शन हो रहा है । बता दें कि इंटर की परीक्षा में 64 फीसदी छात्र फेल हो गए । इसके बाद बिहार बोर्ड की कार्यशैली पर फिर के प्रश्नचिन्न लगने शुरू हो गए । इसलिए बिहार बोर्ड मैट्रिक के परिमाण में विलम्ब कर फिर से हर बिंदुओं पर जांच कर रहीं है ताकि कुछ गड़बड़ी होने की संभावना न हो । बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर के अनुसार 15 से 20 जून के बीच रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी और कोई त्रुटि न हो इसकी पूरी निश्चिंतता कर ली जाएगी ।