बिहार के स्कूलों से शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए अब इस तरह होगी शिक्षक बहाली

बिहार में शिक्षक बहाली फिर से होने जा रही है ।  माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में इस बार कॉन्ट्रैक्ट पर सेवानिवृत शिक्षकों की बहाली की जाएगी ।
            ख़बर है कि बिहार के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट आधारित शिक्षक बहाली होगी । जिसमें सेवानिवृत शिक्षकों को बहाल किया जाएगा । इस प्रस्ताव पर बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने भी मुहर लगा दी है । वहीं इसके लिए सभी जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों से माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों के कमी की पूरी जानकारी एक सप्ताह के अंदर सौंपने का निर्देश दिया गया है । जल्द ही सेवानिवृत शिक्षकों को ढूंढकर बहाली शुरू की जाएगी । इन शिक्षकों का कॉन्ट्रैक्ट तब तक मान्य होगा जब तक उन पदों पर स्थाई शिक्षकों की बहाली नहीं हो जाती ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही