इन जिलों में मॉनसून ने दे दी दस्तक,मिली गर्मी से राहत
जिस घड़ी का लोगों का बेसब्री से इंतजार था आखिर वो पल आ ही गया मतलब यहां बात हो रही है मानसून की । जी हाँ बेतहाशा गर्मी से राहत पहुंचने के लिए मॉनसून ने पूर्णिया,किशनगंज और भागलपुर में दस्तक दे दी है और तीन दिनों के अंदर पूरे बिहार में प्रवेश कर जाने की बात कही जा रही है ।
मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 18 जून तक पूरे बिहार में मॉनसून आ जाएगा । बंगाल खाड़ी से मॉनसून के बादल तेजी से बिहार में प्रवेश कर रहे हैं । जिसके बाद कड़ी धूप और गर्मी से लोगों को राहत मिल जाएगी । पिछले दो दिन उत्तर बिहार और कुछ इलाकों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है और तापमान में भी गिरावट दर्ज़ की गयी है । परन्तु किसान जोरदार बारिश के इंतजार में है जो मॉनसून से दस्तक से ही मिल सकती है ।