शिक्षा मंत्री ने कड़ी कार्रवाई करते हुए किया इतने अधिकारियों को निलम्बित
राज्य के 6 जिलों के डीपीओ पर निलंबन का गाज गिरने वाला है । बिहार शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने इन जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों के निलंबन पर अपनी मोहर लगा दी है ।
मिली जानकारी के अनुसार प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं का स्टूडेंट प्रोफाइल यू डाइस में अपलोड करने के लिए चार एजेंसी को नियुक्त किया गया है परन्तु अभी तक 43.5 लाख छात्र-छात्राए में से केवल 28.37 लाख का प्रोफाइल डिटेल ही एजेंसी तक अभी पहुंचा है । डीपीओ इसमें कोई जबावदेही नहीं दिखा रहे है । इसलिए राज्य के 6 जिला भोजपुर, जमुई, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सुपौल व कटिहार के डीपीओ को सस्पेंड किया जा रहा है । कारण उनके काम में बरती जाने वाले लाहपरवाही । खबरों के अनुसार पिछले महीने ही इन डीपीओ की चेतावनी के तौर पर वेतन रोक दी गयी थी परन्तु इसकी कार्यशैली पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा और वे अपना काम उसी प्रकार करते रहे । अततः शिक्षा मंत्री को कड़ा फैसला लेते हुए इन डीपीओ को सस्पेंड करना पड़ा ।