स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन में लगी आग़,ट्रेन से कूद कर यात्रियों ने बचाई जान
आज मधुबनी में स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन के पैंट्रीकार में आग जाने से ट्रेन में हड़कंप सी मच गयी । यात्री ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाने लगे ।
मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन जैसे ही इलाहाबाद से निकली तभी उसके पैंट्रीकार में आग लग गयी । जब यह बात यात्रियों को पता चली तो डर का लहर फ़ैल गया सभी चीखने चिल्ल्लाने लगे । कुछ ने जान बचाने के लिए ट्रेन से छलांग लगा दी । बड़ी घटना से बचने के लिए ट्रेन को बीच में रोक दिया गया । कर्मचारियों ने मिलकर बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया तब कहीं जा कर यात्रियों में शांति बहाल हुआ ।
इससे पूर्व ऐसी घटना बीकानेर के पालना स्टेशन के पास भठिंडा जोधपुर पैसेजर ट्रेन के इंजन में आग लग जाने से हुई थी । उसमें फायर इंजन समय पर नहीं आने पर ग्रामीणों ने ही आग बुझाई थी । इंजन को बोगियों से अलग कर यात्रियों की जान बचाई गयी थी ।