बिहार के इस गाँव के एक ही परिवार के पाँच लोगों के आँखों की चली गयी रौशनी
बिहार के बक्सर के गाँव में तब हड़कम्प सा मच गया जब एक ही परिवार के 5 लोगों के आँखों की रौशनी चली गयी । आनन फानन में पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
मिली जानकारी के अनुसार बक्सर के महिला गाँव के ग्रामीण मोहन सिंह,उसकी पत्नी तथा बच्चे के अचानक ने आँखों की रौशनी गायब हो गयी । जिसके बाद घर में चीख पुकार मच गया तब ग्रामीणों को इसकी ख़बर लगी । ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी । पुलिस और ग्रामीणों के द्वारा पाँचो पीड़ित को गाँव के पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बक्सर सदर अस्तपाल भेज दिया परन्तु वहाँ के डॉक्टरों ने इसे गंभीर केस बताते हुए उचित इलाज के लिए पीड़ितों को पटना पीएमसीएच रेफ़र कर दिया । पीड़ितों की मदद के लिए ग्रामीणों और समाजसेवकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
आँख की रौशनी जाने के कारण के बारे में जानकारी मिली कि मोहन सिंह हैदराबाद में किसी कबाड़ी की दूकान में काम करता था । वापस आते समय कबाड़ी में मिले कुछ कपड़े और चश्मे अपने परिवार के इस्तेमाल के लिए साथ लाया था । परन्तु उन चीजों में केमिकल था जिसकी जानकारी मोहन सिंह को नहीं थी । जब उसकी पत्नी उन कपड़ों को धोने लगी तो केमिकल का असर फ़ैल गया और उसके आँखों में जलन होने लगी उसकी चीख सुनकर सारे घर वाले वहां पहुँचे और सबकी आँखे उस केमिकल के चपेट में आ गयी और सबके आँखों की रौशनी चली गयी । फिलहाल सभी का इलाज पटना पीएमसीएच में चल रहा है ।