जदयू ने राजद को दिखाया आईना,कहा विधानसभा चुनाव में नीतीश नहीं होते तो राजद को औकात नजर आ जाता
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रपति पद के लिइ एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने के बाद से महागठबंधन में आया भूचाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा । ऊपर से खुले आम दोनों पार्टी यानि राजद और जदयू के द्वारा एक दूसरे बयानबाजी के तीर फेंके जा रहे है । जिससे दोनों के बीच मतभेद बढ़ता ही जा रहा है ।
लालू यादव के इफ़्तार पार्टी में नीतीश कुमार के दिए बयान से राजद को जहां जोर का झटका लगा वहीं इस बयान के पलटवार में आए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी के बयान ने राजनीतिक गर्मी ओर बढ़ा दी । अब राजद के बड़े नेता और राजद विधायक के भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश कुमार के लिए कहा बयान "ऐसा कोई सगा नहीं, नीतीश ने जिसे ठगा नहीं" ने तो आग में घी का काम कर डाला है । इस बयान के बाद जदयू काफ़ी भड़क गए है ।इसके जबाव में जदयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि लालू यादव अपने नेताओं से माननीय मुख्यमंत्री को राजद के नेताओं से गाली दिलवाना बंद करवाए ,जदयू ने चूड़िया नहीं पहन रखा है । साथ ही कहा कि विधानसभा चुनाव में अगर नीतीश कुमार का चेहरा नहीं होता तो राजद को औकात नजर आ जाता ।
अब देखना यह है कि दोनों पार्टियों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दिए जा रहे बयान आखिर क्या रंग लाता है । ऐसा माना जा रहा है कि जदयू के तरह से कोई कड़ा फैसला लिया जा सकता है ।