मैट्रिक का चौथा टॉपर , टाइम बचा कर करता था मजदूरी
बिहार बोर्ड मैट्रिक का चौथा टॉपर अनिल राय ने साबित कर दिया कि मेहनत और लगन के आगे कोई रुकावट नहीं टिकती है । अनिल राय कोचाधामन प्रखंड के ग्वालदाह पंचायत के टुपामाड़ी के एक मजदूर पिता विशन लाल के पुत्र है । अनिल ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन अपनी जगह बनाकर अपने पिता का सर गर्व से ऊँचा कर दिया ।
अनिल के पिता विशन लाल दूसरों के घरों में मज़दूरी करके घर चलाते है । वहीं अनिल भी अपनी पढ़ाई का बोझ पिता पर नही डालने के लिए छुट्टी में खेतों में मज़दूरी करते थे । अनिल को हमेशा से पढ़ाई का शौक था । वह बड़े होकर बैंक मैनेजर बनना चाहते है । ताकि वह अपने परिवार को गरीबी छुटकारा दिला पाएं । अनिल ने हमेशा पूरे लगन और समर्पण से पढ़ाई में लगे रहे । उनके शिक्षकों ने भी अनिल की पढ़ाई की ओर इस कदर लगन देखकर उनकी मदद की और उससे ट्यूशन फ़ीस नहीं ली । आज अनिल की मेहनत और शिक्षक व परिवार के मदद के फलस्वरूप ही वह 360 अंक पाकर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का चौथा टॉपर बन अपने गाँव,परिवार और शिक्षकों का नाम रोशन किया है। अनिल की कामयाबी से उनके गांव में ख़ुशी का माहौल है । साथ उनका परिवार और उनके शिक्षक गर्व महसूस कर रहे है ।