राजद को झटका नितीश ने दिया मोदी का साथ
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रपति समर्थन को लेकर हो रहे मदभेदों को मुख्यमंत्री द्वारा साफ़ कर दिया गया । मुख्यमंत्री के आवास पर हुए बैठक के बाद जदयू विधायक द्वारा मीडिया को ख़बर दी गयी कि मुख्यमंत्री द्वारा भाजपा द्वारा चयनित राष्ट्रपति उम्मीदवार तथा बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को समर्थन करने का फैसला लिया गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार आज नीतीश कुमार ने अपने सरकारी आवास स्थित एक अणे मार्ग में अपने पार्टी के विधायकों तथा मंत्रियों के साथ बैठक किया । जिसके बाद जदयू विधायक सचेतक रत्नेश ने बताया कि राष्ट्रपति पद के लिए रामनाथ कोविंद को समर्थन देने का फैसला लिया गया है । इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शरद यादव तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कोर कमिटी की बैठक करने वाले है ।
बता दें कि बिहार के राज्यपाल रामनाथ कोविंद को भाजपा की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप चुना गया है । चयन होने के तुरन्त बाद मुख्यमंत्री कोविंद से मिलने राजभवन पहुँचे और बधाई । इसे उन्होंने बिहार के लिए गौरव की बात बताई परन्तु तब तक समर्थन की बात पर चुप्पी लादे रहे है । वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव रामनाथ कोविंद को समर्थन देने के बात से एकदम इंकारी थे और सोनिया गांधी के साथ मिलकर सभी विपक्ष को एकसाथ लाने में लगे हुए है । अब देखना यह है कि नीतीश कुमार के इस फैसले का महागठबंधन पर क्या असर पड़ता है ।