पटना में नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने वालों की अब ख़ैर नहीं

पटना के लोग हमेशा जाम की समस्या से जूझते रहते है । बेतरतीब लगी गाड़ियों से पैदल चलने वालों को काफ़ी परेशानी होती है । इन परेशानियों से छुटकारा दिलाने के लिए कमिश्नर आनंद किशोर ने स्वयं निरीक्षण कर कड़ा कदम उठाया है ।
            पटना में लम्बी चौड़ी सड़क होने के बावजूद रोड पर चलने की जगह नहीं रहती । इसका मुख्य कारण लोगों द्वारा नो पार्किंग वाली जगहों पर भी गाड़ी पार्क कर देना । इसलिए कमिश्नर आनंद किशोर ने कुछ मुख्य सड़कों के पार्किंग एरिया को पीली रंगों से चिह्नित करने का निर्देश दिया है । वहीं बिना चिह्नित जगहों को नो पार्किंग माना जाएगा,यदि कोई वहाँ गाड़ी पार्क करता है तो इस रविवार से गाड़ी को बस्टर द्वारा हटा दिया जाएगा । रामगुलाम चौक से एक्जीबिशन रोड चौराहा, पटना जंक्शन से डाकबंगला चौराहा, डाकबंगला चौराहा से फ्रेजर रोड होते हुए गांधी मैदान तक, गांधी मैदान के चारों ओर की सड़कों पर और अशोक राजपथ पर पार्किंग जोन को पीले रंग से चिह्नित किया गया है । इसके अलावा कमिश्नर आनंद किशोर ने अतिक्रमण कर रखे दूकानदारों को हटाने का भी निर्देश जारी किया है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही