नीतीश कुमार के भाषण को नजरअंदाज कर अधिकारी निहार रहे थे मेनालिया ट्रंप की तस्वीर को

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आर्थिक अपराध इकाई द्वारा बिहार में मादक पदार्थों के दुरुपयोग एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम में आमंत्रित किए गए अधिकारियों के बहुत ही लापरवाही वाली तस्वीरें सामने आ रही है । जो एक बार फ़िर बिहार पुलिस अफसरों की छवि को दागदार कर रही है ।
              मिली जानकारी के अनुसार समारोह में नीतीश कुमार कानून व्यवस्था की मजबूती से सम्बंधित भाषण दे रहे थे ,तब ही वहाँ बैठे कुछ पुलिस अफसर मुख्यमंत्री की बातों को सुनने के बजाय कैंडी क्रश गेम खेलने में बिजी थे । इतना ही नहीं एक अधिकारी तो ब्राऊजर पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की तस्वीरें निहारते नज़र आ रहे थे । ऐसा लग रहा था कि सुरक्षा सम्बंधित बातों से उनका कोई लेना देना नहीं । उन अफसरों द्वारा अनुशासनहीनता का परिचय देना बहुत ही निराशाजनक है ।
            बता दें कि समारोह में जिले के एसपी से लेकर डीजीपी स्तर के तमाम पदाधिकारी मौजूद थे।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही