पटना : आज हुई जोरदार बारिश ने बदला मौसम का रुख

कल से बिहार में मॉनसूनी बादल के प्रवेश के बाद आज सुबह हुए झमाझम बारिश ने तो लोगों का दिन ही बना दिया । गर्मी से तो राहत मिली ही साथ ही मौसम एकदम सुहावना हो गया ।
                 आज सुबह पटना के खूब अच्छी बारिश हुई और बारिश की फुहारों ने मौसम को खुशनुमा बना दिया । आज हुई बारिश ने राजधानी के अधिकतम तापमान में भी गिरावट कर दी है । दो दिनों से पूर्व भी ठंडी ठंड हवाएँ चलने अधिकतम तापमान में कमी ही चल रही थी ।मॉनसून आने से पूर्व बिहार को बारिश का यह तोहफ़ा बंगाल की खाड़ी में बढ़ी नमी के कारण मिला है । बिहार में मॉनसून 12 जून तक प्रवेश करने की बात कही गयी है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही