भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में पहला कदम,वहां बनेगा अब...
भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी । अब जल्द ही भागलपुर एक स्मार्ट सिटी वाली सुविधाओं की ओर कदम बढ़ाने वाला है । जहाँ गर्मी के दिनों में यहाँ के लोगों को पानी की कमी की मार झेलनी पड़ती थी अब उससे राहत मिलने वाली है क्योंकि सरकार करोड़ों रुपयों के लागत से 90 एमएलडी वाली दो इंटक वेल का निर्माण कर रही है । जिसे अभी से 30 सालों में बढ़ने वाली शहर की आबादी को देखते हुए बनाया जाएगा,ताकि शहरवासियों को पानी की किल्लत न हो सके ।
मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर में सरकार 300 करोड़ की लागत से 90 एमएलडी की दो इंटक वेल का निर्माण करने जा रही जिसे शहर में बनने वाले 19 नये जलमीनारों से जोड़कर शहरवासियों को जलापूर्ति करवाई जाएगी । इंटक वेल में आने वाले पानी का ट्रीटमेंट कर साफ करने के लिए बरारी वाटर वर्क्स परिसर में बने ट्रीटमेंट प्लांट के समीप ही एक आधुनिक ट्रीटमेंट प्लांट का भी निर्माण होगा । इंटरवेल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट सरकार की ही एजेंसी बुडको को दिया गया है ।
बता दें कि शहर में अभी 17 एमएलडी वाली इंटक वेल जो पूरे शहर में जलापूर्ति करने में असमर्थ है । गर्मी की दिनों में यहां के लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ता है ।