एक से अधिक बार मैट्रिक इंटर की परीक्षा देने वालों पर सरकार कसेगी नकेल,फर्जीवाड़े में जा सकती है नौकरी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने उम्र कम करने के लिए इंटर मैट्रिक की परीक्षा कई बार देने वालों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू कर दी है । बोर्ड मैट्रिक तथा इंटर 1983 के बाद के छात्रों का सर्टिफिकेट ऑनलाइन करने की तैयारी कर रही है ।
            इस बार के इंटर आर्ट्स टॉपर गणेश के फर्जीवाड़े से आखिर बिहार बोर्ड की आँखे खुल ही गयी । अब नौकरी पाने के लिए बार बार मैट्रिक इंटर की परीक्षा देने वालों की खैर नहीं । बोर्ड द्वारा 1983 से 2004 तक के उतीर्ण सभी की अंकपत्र और प्रमाणपत्र को ऑनलाइन करने के लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है । यह एजेंसी पूर्व में पास हुए छात्रों का अंकपत्र और प्रमाणपत्रों का अलग अलग टीआर पेज ऑनलाइन बनाएगी । जिससे यदि कोई फ़र्जी तरीके से दो बार परीक्षा दिया होगा तो उसे पकड़ लिया जाएगा । यहीं नहीं यदि उस फ़र्जी सर्टिफिकेट पर कोई नौकरी कर रहा होगा तो उसे अपनी नौकरी से भी हाथ धोना पड़ सकता है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही