बिहारी का अपमान करने के कारण चेतन भगत को मिला जोरदार झटका

अक्सर देखा जाता है कि फिल्मों या कहानियों में मिर्च मसाला लगाने के लिए फिल्मकार हो या लेखक बिहारियों का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आते । हमेशा ये लोग बिहार को गलत ढंग से पेश करके बिहार का अपमान करना चाहते है परन्तु हम बिहारी उन्हें बख्शने वाले नहीं है । उसका जबाव देना भी जानते है । इसी के कड़ी में चर्चित उपन्यास हॉफ गर्लफ्रेंड के लेखक चेतन भगत को बिहार के अस्मिता से छेड़छाड़ करने की बड़ी कीमत चुकानी पड़ी।
                चेतन भगत ने सपने उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड में बिहार के डुमराँव के राजपरिवार को गलत तरीके से दर्शाया है । जिसके लिए दिल्ली तीस हजारी कोर्ट ने चेतन भगत को बिना शर्त माफी मांगने का आदेश जारी किया गया है और साथ ही सभी प्रमुख राष्ट्रीय अखबारों में माफीनामा छपवाने का भी आदेश निर्गत किया गया है ।
               बता दें कि चेतन भगत ने उपन्यास में डुमराँव के युवराज शिवांग विजय सिंह जी को काल्पनिक नाम माधव झा से बदल कर दिखाया है । जिसे ठीक से अंग्रेजी बोलने नहीं आता जो उसे हँसी का पात्र बनाता है । इतना ही नहीं राजपरिवार को बहुत ही बदहाली में बताया गया है । इससे पूर्व भी 2014 डुमराँव राजपरिवार ने चेतन भगत के खिलाफ इस सम्बन्ध में विरोध दर्ज करवाई थी जिसके बाद चेतन भगत ने उपन्यास के नए संस्करण में डुमराँव की जगह सिमराव करवाया था । इस वर्ष आई इसी उपन्यास पर फ़िल्म हाफ गर्लफ्रेंड में भी सिमराव का ही दिखाया गया ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही