नई पुलिस बहाली नियामवली ने आसान किया सिपाही में भर्ती

बिहार में पुलिस में सिपाही बहाली के नई नियामवली में कई महत्वपूर्ण बदलाव कर नए अवसरों का द्वार खोल दिया गया है । कल कैबिनेट की बैठक में 2007 के सिपाही बहाली नियमावली को बदलकर नई नियामवली को पारित कर दिया गया ।
              बिहार पुलिस सिपाही बहाली के नए नियामवली के अनुसार अब लिखित परीक्षा के जगह पर शारीरिक परीक्षा के आधार पर बहाली की जाएगी । लिखित परीक्षा में पास सिर्फ करना होगा और फिर वही परीक्षार्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे । लिखित परीक्षा 2 घण्टे का होगा ,100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएँगे ,प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक मिलेंगे तथा निगेटिव मार्किंग नहीं होंगे । इंटर में पास होने वाले ही लिखित परीक्षा में शामिल हो सकेंगे । लिखित परीक्षा में सफल होने वाले 100 अंकों के शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे । इसमें तीन प्रतिस्पर्धा दौड़, ऊंची कूद और गोला फेंक में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम मेधा सूची जारी कर बहाली की जाएगी । यह भी बताते चलें कि अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले को मेधा लिस्ट में वरीयता दी जाएगी परन्तु मेधा लिस्ट शारीरिक परीक्षा के अंकों के आधार पर ही तैयार की जाएगी ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही