पटना : भारत पाकिस्तान मैच के दौरान भारत विरोधी नारेबाजी करने वालों के खिलाफ लोग उतरे सड़क पर

भारत - पाकिस्तान मैच के बाद पटना में तनाव सा फ़ैल गया । मैच के दौरान भारत विरोधी नारेबाज़ी करने के वालों के खिलाफ लोग बेली रोड को जाम कर प्रदर्शन करने लगे । पुलिस द्वारा बड़ी मुश्किल से सबकुछ क़ाबू में किया गया ।
          मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हुए भारत पकिस्तान मैच में भारत को हार झेलनी पड़ी परन्तु पटना में इसके बावजूद पटाखे फोड़े गए और जश्न मनाया गया । यही नहीं भारत के ख़िलाफ़ नारेबाजी भी किए गए । इसी से नाराज लोग इस तरह की तरह की हरकत करने वालों के विरूद्ध बेली रोड को पूरी तरह जाम कर उन देशद्रोहियों के गिरफ़्तारी की मांग करने लगे । जाम के कारण यातायात बाधित रहा । पुलिस द्वारा काफ़ी समझाने के बाद लोगों ने जाम हटाया तब कहीं जा कर यातायात बहाल हुआ ।
                 इसके अलावा इससे सम्बंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । फ़िलहाल सभी जग़ह स्थिति सामान्य है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही