गाँधी सेतु तोड़ने के दौरान इधर से होगा वाहनों का परिचालन

ख़बर है कि जल्द ही गाँधी सेतु के ऊपरी हिस्से को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा । पुनर्निर्माण के लिए बहाल अॉथोरिटी इंजीनियर यदि एफकॉन्स कंपनी की तैयारी पर मोहर लगा देंगे तो काम बस शुरू हो जाएगा ।
                   सूचना के अनुसार दो सप्ताह के अंदर सेतु के ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम शुरू किया जाएगा । ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने का काम हाजीपुर साइड से पश्चिमी लेन में होगा । इसके लिए 12 स्पैन तक को चिन्हित किया गया है । ऊपरी स्ट्रक्चर को तोड़ने के दौरान पूर्वी लेन से वाहनों का परिचालन कराया जाएगा ।
                बताते चले कि गांधी सेतु पुनर्निर्माण के लिए 1382 करोड़ खर्च होना अनुमानित है । नए सेतु में कंक्रीट की जगह स्टील का स्ट्रक्चर होगा । पुनर्निर्माण का काम 42 माह में पूरा होना है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही