बिहार में नए नियम के साथ जल्द शुरू होगी सिपाही बहाली
बिहार सरकार द्वारा पुलिस सिपाही बहाली शुरू करने से पूर्व बिहार पुलिस बहाली नियमावली, 2011 में महत्वपूर्ण संशोधन किया जा रहा है । इसके लिए पुलिस मुख्यालय इस प्रस्ताव पर तेजी से काम कर रहा है जिसके बाद इसे कैबिनेट से भी पास कराने की योजना है ।
बिहार पुलिस बहाली नियमावली, 2011 के अनुसार बहाली के समय फिजिकल में प्राप्त अंकों की जगह लिखित परीक्षा में प्राप्त अंक को आधार मानकर बहाली की जाती थी । परन्तु इस नए नियम के तहत 20 अंकों के लिखित परीक्षा में सिर्फ पास होना अनिवार्य होगा जबकि फिजिकल में प्राप्त अंक को आधार मान कर बहाली की जाएगी ।
बिहार में जल्द ही सिपाही के 2300, एएसआई के 175 तथा एसआई के 1700 पदों पर बहाली होगी । संशोधित नियम सिर्फ सिपाही रैंक के लिए मान्य होगी ।