फर्जी टोपर गणेश ने कबूल अपना जुर्म

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 2017 इंटरमीडियट परीक्षा का आर्ट्स संकाय का टॉपर को कल गिरफ़्तार कर लिया गया । गिरफ़्तारी से पूर्व मीडिया के सामने गणेश ने अपने सारे जुर्म मान लिए । आज गणेश के फ़र्जी टॉपर निकलने के बाद सभी भले ही उसे कोस रहे है परन्तु जिन परिस्थितियों में गणेश येसब करने की बात बताई उसे सुनकर एकबार तो सभी मन विचलित होगा ही ।
             मीडिया के सामने अपना जुर्म कबूलते हुए आर्ट्स टॉपर गणेश ने कहा कि गिरिडीह में कर्ज हो जाने पर पटना आना पड़ा और फिर सरकारी नौकरी पाने के लिए फ़र्जी तरीके से इंटर की परीक्षा दी । उसने अपने किए के लिए हाथ जोड़कर माफ़ी माँगी और कहा कि आज उसके वजह से उसका परिवार - गांव सब दुःखी होगा और सब रो रहे होंगे ।
                    बता दें कि गणेश के फर्जी साबित होते ही बिहार ने बोर्ड अध्यक्ष ने टॉपर लिस्ट से गणेश का नाम हटा दिया । साथ ही मैट्रिक का फ़र्जी सर्टिफ़िकेट लाकर गलत तरीके से एडमिशन करा कर सबको गुमराह करने के अपराध में गणेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा गिरफ़्तार कर लिया गया है ।