मैट्रिक रिजल्ट हुआ जारी, इन वेबसाइट पर क्लिक कर देखें रिजल्ट ….

बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट गुरुवार को बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक बजे जारी कर दिया। परीक्षार्थी इसका कई दिनों से इंतजार कर रहे थे।

इस साल 17 लाख 40 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी। सरकार ने टॉपरों के लिए पुरस्कार की घोषणा कर दी है। पहले टॉपर को एक लाख, लैपटॉप और इ बुक रीडर दिया जाएगा। दूसरे टॉपर को 50 हजार, लैपटॉप के साथ इ बुक रीडर दिया जाएगा। वहीं तीसरे टॉपर को 15 रुपए के साथ इ बुक रीडर दिया जाएगा।

रिजल्ट के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर लॉग-इन किया जा सकता है। रिजल्ट में देरी की वजह 10वीं के टॉपर्स का वेरीफिकेशन के कारण हुई। इसी वजह से रिजल्ट की तारीख बढ़ानी पड़ी।

सूत्रों के अनुसार, रिजल्ट के टॉप-10 में शामिल कुछ छात्र वेरिफिकेशन के लिए बोर्ड के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हो सके थे। बोर्ड ने टॉप 40 स्टूडेंट्स को फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए बुलाया था। इसके अलावा बोर्ड ने उनकी कॉपियां का रिव्यू भी किया।

पिछले साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में सिर्फ 46.66 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हो पाए थे। इसमें लड़कों का पास प्रतिशत 54.44% था, जबकि 37.61 फीसद छात्राओं ने सफलता हासिल की थी।

◆◆ Results website link >>

1} http://bihar.indiaresults.com/bseb/default.htm

2} biharboard.ac.in


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही