जैन बंधु के सीए ने लिया मीसा भारती का नाम,मीसा और उनके पति की बढी परेशानी

राजद सुप्रीमो की बेटी मीसा भारती तथा उनके पति शैलेश कर चोरी और बेनामी सम्पत्ति के मामले में फंसते जा रहे है । उसके ख़िलाफ़ एक के बाद एक खुलासे हो रहे है । ख़बर है कि जैन बंधु के सीए ने मीसा और शैलेश का नाम लेते हुए कई अहम बयान दी है ।
             मिली जानकारी के अनुसार मीसा भारती और उनके पति शैलेश के नाम 2 हजार करोड़ तक की बेनामी सम्पत्ति है । ईडी लगातार उनके खिलाफ सुबूत जुटाने में लगा है । मीसा भारती दो नोटिस और कई प्रॉपर्टी अटैच होने के बाद वह आयकर विभाग के ऑफिस पहुँची थी । जिसके बाद उनके आयकर अधिकारियों ने क़रीब 5 घण्टे पूछताछ कर जानकारी जुटाई थी । अब तो जैन बंधु के सीए ने मीसा का नाम ले लिए है । कहा जा रहा है कि ईडी फिर उनसे पूछताछ कर सकती है । आयकर विभाग के अनुसार मीसा भारती के कई प्रापर्टी को कर चोरी करने के लिए पेपर पर कुछ और मूल्य दिखाया गया है जबकि बाजार मूल्य काफ़ी अधिक है । बता दें कि ईडी ने अभी तक मीसा भारती के दो बेनामी सम्पत्ति को अटैक किया है । इसके अलावा राजद सुप्रीमो लालू यादव ,उनकी पत्नी और बेटे के कुछ बेनामी सम्पत्ति को भी 19 जून को ही अटैच किया गया  है ।


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही