नीदरलैंड में भोजपुरी बोलकर प्रधामन्त्री मोदी ने बिहारियों का मन मोह लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीदरलैंड में भारतीयों को सम्बोधित करने के लिए भोजपुरी भाषा से शुरुआत कर सबका मन मोह लिया । प्रधानमन्त्री तीन देशों की यात्रा के अंतिम दौरे पर नीदरलैंड पहुँचे और भारतीयों से मुलाक़ात की ।
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने नीदरलैंड में करीब 3000 भारतीयों को सम्बोधित करते हुए भोजपुरी में कहा,का हाल बा? इसके बाद उन्होंने कहा कि नीदरलैंड में भारतीयों का जलवा है । साथ ही उन भारतीयों को प्रधानमंत्री के करीब रहने के लिए नरेंद्र मोदी एप डाउनलोड करने को कहा । इसके आलावा उन्होंने ने देश को विकसित बनाने के साथ साथ आधुनिक बनाने पर भी जोर दिया । उन्होंने देश के विकास में जनभागीदारी का महत्व समझाने के साथ ही महिलाओं के योगदान की काफ़ी तारीफ़ की।