UPSE के बिहार टॉपर सोमेश बने सबके लिए प्रेरणा
बिहार के सोमेश प्रकाश उपाध्याय ने यूपीएससी की परीक्षा में 34वां स्थान लाकर बिहार में टॉप स्थान पर रहे । सोमेश ने काफ़ी संघर्ष करते हुए अपने लगन ,मेहनत और समर्पण के बल पर न सिर्फ अपने पिता का सपना साकार किया बल्कि बिहार का नाम रौशन भी किया ।
सोमेश प्रकाश उपाध्याय सारण जिला मढौरा थाने के अवारी गांव निवासी है । सोमेश ने मैट्रिक बंगाल बोर्ड से,इंटर देवघर से साइंस स्ट्रीम में ,ग्रैजुएशन कोलकाता के सेंट जेवियर्स कॉलेज से तथा एमएससी टाटा रिसर्च इंस्टीट्यूट से पूरी कर 2014 से ही यूपीएससी की तैयारी में लग गए । उसके पिता कोलकाता में प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी थे जिनकी मृत्यु 31 मई 2015 को हो गई । इसके बाद सोमेश और उसके परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया । उस समय उसके सैफ जवान चाचा विनोद ने सोमेश हिम्मत दिलाई । आर्थिक तंगी से निपटने के लिए सोमेश और उसकी दो बहनों ने ट्यूशन पढ़ाकर घर चलाया । इस बीच सोमेश यूपीएससी की तैयारी में भी लगे रहे । इस तरह सोमेश लोहे की तरह आग में तप कर बने और आज सफलता की ऊँचाइयाँ छु रहे है । सोमेश अपनी इस सफलता का श्रेय अपने परिवार,दोस्तों और शिक्षकों को देते हुए कहते है कि आज अगर उनके पिता होते तो बहुत गर्व महसूस करते । सोमेश के पिता हमेशा से उसे आईएएस बनता देखना चाहते थे ।