11 साल के बाद पाक जेल से रिहा हुआ यह बिहारी युवक
जलालपुर का निवासी सुरेन्द्र महतो 11 साल बाद पाकिस्तान के जेल से रिहा होकर वापस भारत आया . वापस आ कर अपने परिजनों से जब मिला तो उस मार्मिक दृश्य को देखने के लिए लोगों की भीड़ सी लग गयी . सुरेन्द्र महतो की माँ 11 साल बाद अपने बेटे से मिलकर अपने आँसुओं को रोक नहीं पाई ,सब की आंखे नम हो गयी .
सुरेन्द्र महतो पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की जेल से छुट कर आया है . पता चला है कि 11 साल पहले अपने शादी के दूसरे दिन से ही सुरेंद्र महतो गायब हो गया था . वह कभी पेड़ से दातून तोड़ने के क्रम में गिर जाने से उसका मानसिक संतुलन थोडा बिगड़ गया था . वह अपनी शादी के दूसरे ही दिन कहीं गायब हो गया और भटकते हुए पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर गया . जहाँ पाकिस्तानी सैनिकों ने सुरेन्द्र को जासूस समझकर पकड़ लिया और जेल में बंद कर दिया . सुरेन्द्र को पाक जेल में प्रताड़ना शिकार भी होना पड़ा . अब 11 वर्ष के लम्बे समय के बाद वह रिहा हो गया . मगर उसकी रिहाई का संयोग भी किसी चमत्कार से कम नहीं है .
15 जुलाई 2017 को पाकिस्तान जेल में बंद गुजरात के 78 मछुआरों की रिहा किया जाना था परन्तु अपनी रिहाई का सुनकर शॉक से उसमें से एक मछुआरा की हार्ट अटैक से मौत हो गयी . इसलिए 78 मछुआरों की संख्या पूरी करने के लिए सुरेन्द्र को भी उनके साथ रिहा कर दिया गया । आते समय सुरेन्द्र को पकिस्तान के तरफ से 10 हजार रुपए दिए गए थे जिसे भी मछुआरों द्वारा छिन लिया गया .
सुरेंद्र के वापस आने पर परिजनों एवं गाँव में ख़ुशी का माहौल है.