नीतीश कुमार 5 मिनट में छोड़ देंगे सत्ता : जदयू प्रवक्ता
जदयू के प्रवक्ताओं के आपातकालीन बैठक के बाद ही जदयू प्रवक्ता प्रहार पर प्रहार कर रहे है . प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि नीतीश कुमार अपने पूरे कार्यकाल में हमेशा भ्रष्टाचार के कलंक से दूर रहे है . महागठबंधन उनके नेतृत्व में चल रहा है परन्तु अपने निष्कलंक छवि पर कोई आंच नहीं आने देंगे . आगे कहा कि नीतीश कुमार और उनकी पार्टी सत्ता के लिए नहीं है . हमारे लिए सत्ता का मतलब जनता की सेवा है . हमलोगों का उद्देश्य प्रॉपर्टी बनाना नहीं . रही बात सत्ता की तो वह हम 5 मिनट में भी छोड़ सकते हैं .
जदयू प्रवक्ता के बयान का निशाना सीधा राजद पर है . ऐसा लग रहा है कि जदयू पूरे फॉर्म में है और किसी भी समझौता के मूड में बिलकुल नहीं हैं.