शाम 5 बजे नीतीश के कैबिनेट के इतने मंत्री लेंगे शपथ,ये सारे संभालेंगे मंत्रीपद
आज शाम पाँच बजे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मंत्री सेना तैयार हो जाएगी . जी हाँ राज्यपाल केशरी नाथ त्रिपाठी आज शाम 5 बजे नई सरकार के मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएँगे . फ़िलहाल मंत्री पद किन किन को सौंपा जा रहा हैं ,उनके नाम सामने ला दिए गए हैं .
मिली जानकारी के अनुसार कुल 35 मंत्री शपथ लेने वाले हैं जिसमें जदयू के 19 एवं बीजेपी सहित एनडीए के घटक दलों के 16 मंत्री होंगे . वहीं खबर है कि जदयू के पुराने मंत्रियों को बुलाया गया है और उनके मंत्रीपद में कोई बदलाव नहीं किए जाने की बात कही गयी है . वहीं जदयू खेमे से जो कैबिनेट में शामिल होंगे ,वे हैं श्रवण कुमार, ललन सिंह, वीजेंद्र यादव, संतोष कुमार निराला, कृष्ण नंदन वर्मा, जयकुमार सिंह, मदन सहनी, मंजू वर्मा, शैलेश कुमार, खुर्शीद अहमद, कपिल देव कामत . दूसरी तरफ बीजेपी नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, मंगल पाण्डेय, रामनारायण मंडल, बिनोद सिंह, रणधीर सिंह, सुरेश शर्मा और ब्रिज किशोर बिंद, विनोद नारायण झा, प्रमोद कुमार, कृष्ण कुमार ऋषि मंत्री पद ग्रहण करेंगे ,साथ ही एनडीए के घटक दल लोजपा से पशुपति कुमार पारस मंत्री बनेगें.