मूंग तोड़ने गए लोगो पर गिरा हाई टेंशन तार , 6 की मौत

पूर्णिया/संवाददात (Mohit Pandit)

मुरलीगंज के मीरगंज टोला में बिजली के हाई टेंशन तार गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद लोगों ने पूर्णिया मधेपुरा रोड को जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे है, साथ ही बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारी पर केश दर्ज करने की मांग कर रहे है। घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है और मृतक के परिवार को 4 4 लाख रुपया देने का एलान किया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव की महिलाएं और बच्चे खेत मे मूँग तोड़ रहे थे। अचानक हुई बारिश से बचने के लिए सभी खेत मे ही बने टिन के झोपड़ी में चले आये। उसी उक्त ऊपर से गुजर रही 11 हज़ार की तार घर पर गिर गई। तार गिरने से घर मे आग लग गई। भागने के दौरान सभी के तार में उलझ कर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

तीन बच्चे सहित 6 लोगों की मौत होने से पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने घटना के बाद पूर्णिया मधेपुरा रोड को जाम कर दिया है। घटना स्थल पर एसडीएम पहुँचकर लोगो को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
घटना में मारे गए सभी अल्पसंख्यक परिवार की महिलाएं थे। जिसमें 3 महिला और 3 बच्चे शामिल है। जिनमे 13 वर्षीय सहिस्ता खातुन, आठ वर्षीय रोजी खातून, नौ वर्षीय मर्जिना खातून, 38 वर्षीय नजमून खातून, 25 वर्षीय सकीला खातून एवं 28 वर्षीय अलिसा खातून शामिल हैं। सभी कुमारखंड प्रखंड के रहटा पंचायत स्थित हनुमान नगर चकला टोला की रहने वाले थे।
घटना के संबंध में विद्युत सहायक अभियंता राहुल कुमार ने बताया कि मृतक महिला एवं बच्ची खेत में मूंग तोड़ने आई थी, उसी दौरान बारिश होने से 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रवाहित तार टूटकर नीचे लटक गया।  बारिश से बचने के लिये सभी एक झोपड़ीनुमा घर में जा छिपे। इसी झोपड़ी कुछ देर में जर्जर हो चुका हाईटेंशन वायर टूट कर आ गिरा। तार गिरने के बाद झोपड़ी में आग भी लग गई। इस हादसे के बाद जिला प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है


Viral News

पूर्णिया : आनंद मोहन ने दी पप्पू यादव के खिलाफ गवाही